अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन, 66 साल की उम्र में ली आखिरी सांस; अनुपम खेर बोले- तुम्हारे बिना जीवन...

By: Pinki Thu, 09 Mar 2023 08:50:38

 अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन, 66 साल की उम्र में ली आखिरी सांस; अनुपम खेर बोले- तुम्हारे बिना जीवन...

मशहूर अभिनेता, निर्माता और निर्देशक सतीश कौशिक का गुरुवार को 66 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। सतीश कौशिक के निधन की खबर उनके करीबी दोस्त अनुपम खेर ने दी। इस खबर के बाद पूरी इंडस्ट्री शोक में डूब गई है।

सतीश कौशिक के निधन की जानकारी देते हुए अनुपम खेर ने लिखा, 'जानता हूं मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है। लेकिन यह बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीष कौशिक के बारे में लिखूंगा, मैंने सपने मे भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम!! आपके बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा सतीश! ओम् शांति!'

हाल ही में सतीश कौशिक ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वह बॉलीवुड स्टार्स के साथ होली का आनंद उठाते दिखे थे। अब अचानक उनके निधन की खबर ने उनके फैंस को निराश और दुखी कर दिया है।

कंगना रनौत ने भी सतीश कौशिक के निधन पर दुख जताया है। सतीश कौशिक ने कंगना की मचअवेटेड फिल्म इमरजेंसी में काम किया था। कंगना लिखती हैं- 'इस भयानक खबर के साथ उठी, सतीश कौशिक मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, बहुत ही सक्सेफुल एक्टर और डायरेक्टर। वो पर्सनली बहुत दयालु और जेनुअन इंसान थे। उन्हें इमरजेंसी मूवी में डायरेक्ट कर अच्छा लगा। वो हमेशा हमारी यादों में रहेंगे। ओम शांति।'

मधुर भंडारकर भी अपने दोस्त सतीश कौशिक के निधन से शॉक्ड हैं। वे ट्वीट कर लिखते हैं।- 'मैं सतीश कौशिक के निधन की खबर सुनकर शॉक्ड हूं। वो वाइब्रेंट, फुल ऑफ लाइफ और एनर्जेटिक थे। फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें बहुत याद किया जाएगा। उन्होंने लाखों लोगों को एडमायर किया। उनके फैमिली मेंबर्स को मेरी संवेदनाएं।'

satish kaushik,satish kaushik passes away,satish kaushik is no more,satish kaushik news in hindi

एक्टर मनोज जोशी ने ट्वीट किया- 'मेरे बेहद करीबी दोस्तों में शामिल सतीश कौशिक के निधन से मैं किस हद तक स्तब्ध और दुखी हूं, इसे शब्दों में नहीं बता पाऊंगा। वे अलग-अलग मीडियम पर अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए याद आएंगे। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और चाहने वालों के साथ हैं। ऊँ शांति।'

satish kaushik,satish kaushik passes away,satish kaushik is no more,satish kaushik news in hindi

अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखा- 'यकीन नहीं हो रहा कि आप चले गए हैं। आपकी जिंदादिल हंसी अब भी मेरे कानों में गूंज जाती है। आप दयालु और उदार को-एक्टर थे और बिना कुछ कहे भी बहुत कुछ सिखाने वाले टीचर। इसके लिए आपका शुक्रिया। आपकी बहुत याद आएगी, आपकी लेगेसी हमारे दिलों में जिंदा रहेगी।'

satish kaushik,satish kaushik passes away,satish kaushik is no more,satish kaushik news in hindi

सतीश कौशिक एक्टर होने के साथ डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, स्क्रीनराइटर और कॉमेडियन भी थे। उनका जन्म 13 अप्रैल, 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ था। उन्होंने 1972 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से स्नातक किया। वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा एंड फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पूर्व छात्र थे और उन्होंने थिएटर में अपना अभिनय करियर शुरू किया था। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1983 में आई फिल्म ‘मासूम’ से किया था। उन्होंने करीब 4 दशक लंबे अपने करियर में करीब 100 फिल्मों में काम किया। साल 1993 में ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ फिल्म से उन्होंने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा और करीब डेढ़ दर्जन फिल्में डायरेक्ट की। एक बेहतरीन अभिनेता और निर्देशक होने के साथ ही सतीश कौशिक स्क्रीनप्ले राइटर भी थे। उन्होंने हम आपके दिल में रहते हैं, हमारा दिल आपके पास है, मुझे कुछ कहना है, बधाई हो बधाई, तेरे नाम, क्योंकि, ढोल और कागज जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया।

बतौर एक्टर उन्होंने मिस्टर इंडिया, मोहब्बत, जलवा, राम लखन, जमाई राजा, अंदाज, मिस्टर और मिसेज खिलाड़ी, साजन चले ससुराल, दिवाना मस्ताना, परदेसी बाबू, बड़े मियां छोटे मियां, हसीना मान जाएगा, राजा जी, आ अब लौट चलें, हम आपके दिल में रहते हैं, चल मेरे भाई, हद कर दी आपने, दुल्हन हम ले जाएंगे, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, गॉड तुस्सी ग्रेट हो और कागज समेत कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदायगी का लोहा मनवाया।

सतीश कौशिक का विवाह 1985 में शशि कौशिक से हुआ था। उनके बेटे शानू कौशिक की 1996 में मृत्यु हो गई जब वह सिर्फ 2 साल के थे। 2012 में सरोगेट मां के जरिए उनकी बेटी वंशिका का जन्म हुआ।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com